विरासत की वापसी
कर्तव्य पथ पर जो अडिग रह
बस उसी को धर्म माने
भारतीय संस्कृति उसे ही
आर्यावर्त का राम जाने ।
कुरुक्षेत्र या सत-असत रण
कर्तुम अकर्तुम सीख देता
आर्य संस्कृति का पुरोधा
कृष्ण महाभारत विजेता ।
न बात मंदिर-मस्जिदों की
बात है इतिहास के संज्ञान की
हाथ से छीना गया था जो कभी
ले रहे वापस विरासत शान की ।
कलह की जब लहर हो विश्व में
बात हो सद्भावना विश्वास की
न्याय पथ पर चले संसार सारा
नींव तो डाले कोई इस आस की ।