जय अग्रसेन महाराज
है जिनसे अग्रवालों की कहानी
बहुत थे अग्रसेन महाराज ज्ञानी
अठारह बेटों पर हैं गोत्र सारे
सभी हैं भाई बांधव ही हमारे
थी जिनकी माधवी प्रिय राजरानी
बहुत थे अग्रसेन महाराज ज्ञानी
लगाया एक रुपया ईंट नारा
बनाया इक बड़ा परिवार प्यारा
जिन्हें समता की थी गंगा बहानी
बहुत थे अग्रसेन महाराज ज्ञानी
थे कुलदेवी महालक्ष्मी पुजारी
बहुत पक्के उसूलों के थे धारी
सरलता का न जिनका कोई सानी
बहुत थे अग्रसेन महाराज ज्ञानी
अहिंसा का सबक हमको पढ़ाया
डगर पर त्याग सेवा की चलाया
जिन्हें इक प्रेम नगरी थी बसानी
बहुत थे अग्रसेन महाराज ज्ञानी
हमें इंसान सबसे पहले बनना
दिखाए उनके रस्ते पे है चलना
हमें हर रीत उनकी है बढ़ानी
बहुत थे अग्रसेन महाराज ज्ञानी
21-06-2018
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद