योगी अरविंद
योग जीवन लिए योगी अरविंद उर्फ अरविंद घोष उर्फ महर्षि अरबिंदो का जन्म 15 अगस्त 1872 को कलकत्ता में हुआ था, उनके पिता डॉक्टर थे । श्री अरविन्द सिर्फ 18 वर्ष में कठिन आईसीएस परीक्षा निकाले थे, वे कई भाषाओं के ज्ञाता है।
स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाए, तो बाद में राजनीति से संन्यास लेकर पांडिचेरी के ओरिविले में आश्रम खोले, योग से संबंधित और अन्य सद्ज्ञान के प्रति। उनका निधन 1950 में पांडिचेरी में हो गया। भारत सरकार ने उनपर डाकटिकट भी जारी किया है । विकिपीडिया के अनुसार, श्री अरविंद की 125 वीं जयन्ती के अवसर पर, 1997 में श्री अरबिंदो आश्रम ने श्री अरविन्द की सम्पूर्ण कृतियों को 37 भागों में प्रकाशित किया।