यह राजनीतिक नोकझोंक कब तक
यह राजनीतिक नोकझोंक कब तक
ये जनता के साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार कब तक
धर्म की राजनीति के पालने में झुलाओगे कब तक
मुद्दों से जनता को भट्काओगे कब तक
शिक्षा और बेरोजगारी की बातें नहीं करते क्यों
पुतलों का शहर इस देश को बनाओगे कब तक
पेंशन के लिए तरसाओगे कब तक
धर्म के नाम की दारु पिलाओगे कब तक
नौकरी के नाम पर झुनझुना पकड़ाते हो
जनता को बेवकूफ बनाओगे कब तक
चाइना – पाकिस्तान को लेकर जियोगे कब तक
जनता को चाय पिलाओगे कब तक
चैनल परोस रहे वो , जो चच्चा कह रहे
लाखों के सूट पर जिन्दगी बिताओगे कब तक
जनता को कीड़े – मकोड़े समझते हो तुम
महंगाई का तमगा पहनाओगे कब तक
यह राजनीतिक नोकझोंक कब तक
ये जनता के साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार कब तक
धर्म की राजनीति के पालने में झुलाओगे कब तक
मुद्दों से जनता को भट्काओगे कब तक
#राजनीति #बेरोजगारी # महंगाई #धर्म #चाइना – पकिस्तान