मौका दोबारा नही मिलता
एक युवा एक फकीर के पास उसकी बेहद सुंदर लड़की का हाथ मांगने गया । फकीर ने कहा, तुम मेरी बेटी के योग्य हो न ही, यह परखने के लिए मै तुम्हारी परीक्षा लूंगा ।तुम मेरे खेत मे जाकर खड़े हो जाओ ।मै अपने घर से एक के बाद एक तीन बैल छोड़ूंगा ।तुम्हे उनमे से किसी एक बैल की पूंछ पकङनी है ।यही तुम्हारी परीक्षा है । युवक इसके लिए खुशी-खुशी तैयार हो गया ।वह बैल की पूंछ पकङने के लिए खेत मे जाकर खङा हो गया ।थोड़ी देर मे फकीर के घर से पहला बैल तेजी से भागते हुए खेत मे पहुंचा ।
लेकिन वह बेहद हट्टा -कट्टा और खतरनाक था ।युवक उसे देखकर डर गया ।उसने सोचा कोई बात नही अगले बैल की पूंछ पकड़ लेनी है । पर अगला बैल और भी तगङा और खूंखार निकला, तो भी वह जान की बाजी लगा ।अब वह थोड़ा आगे खड़ा हो गया, ताकि अगले बैल के आते ही वह उसकी पूंछ पकड़ सके । आखिरी बैल को फकीर के घर से निकलते देख वह खुश हो गया ।वह बैल बेहद दुबला और मरियल था और धीरे-धीरे आ रहा था । युवक तेजी से बैल की ओर लपका ।पर इस बैल की तो पूंछ ही नही थी ।यह देख वह बेहद निराश हो गया । तभी उसे वह फकीर दिखा, जो उससे कह रहा था, एक बार अवसर गंवा दिया तो मौका दुबारा नही मिलता ।
लेख :- Rj Anand Peajapati