मेले से लौट रहे हैं लोग
मेले से
अपने घरों को
लौट रहे हैं अब
लोग
खुश हैं
चेहरों पर मुस्कान है पर
शरीर में थोड़ी थोड़ी
दिनभर जो की मस्ती
बातें
भागदौड़
उसकी थोड़ी बहुत थकान है
मेले से खरीदा जो सामान
वह घर जाकर
सबको दिखलायेंगे
खिलौनों से सब खेलेंगे
हलवा पूड़ी मीठा नमकीन भी
खायेंगे
जब थक जायेंगे पूरी तौर पर तब
चादर तानकर धम से बिस्तर पर पड़कर
सो जायेंगे।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001