मेरे परम पूज्य परमेश्वर हो आप
मेरे परम पूज्य परमेश्वर हो आप
कहीं साकार तो कहीं निराकार हो आप
हमारी साँसों की हर एक डोर का आधार हो आप
कोई कहे अल्लाह तो किसी के लिए सच्चे बादशाह हो आप
किसी के लिए जीसस , किसी के लिए कान्हा हो आप
जब भी कोई तुझे पुकारे तो तुम होते आसपास
प्रकृति के कण – कण में तुम करते हो वास
तुम्हारी अनुकम्पा के साए में पलते श्रद्धा और विश्वास
तुम हो जगत के पालक, जगत के आधार
एक तुम्हारे आशीर्वाद की परिणति हैं संस्कृति और संस्कार
कभी तुम हो जाते महावीर जैन, कभी महात्मा बुद्ध का अवतार
तुम हो दया के सागर , हो तुम साकार या निराकार
हरते कष्ट सबके , सुख देते अपार
तुम्हारी महिमा मेरे प्रभु , अपरम्पार – अपरम्पार
चीर कर तम को , कर देते उजाला अपार
तुम्हारी महिमा के कायल हैं हम सब गुनाहगार
मेरे परम पूज्य परमेश्वर हो आप
कहीं साकार तो कहीं निराकार हो आप
हमारी साँसों की हर एक डोर का आधार हो आप
कोई कहे अल्लाह तो किसी के लिए सच्चे बादशाह हो आप