मां मैं तेरा नन्हा मुन्ना
बाल -गीत
मां मैं तेरा नन्हा मुन्ना
बड़ा जभी हो जाऊंगा
सच्ची बात बताता तुझसे
मैं सेना में जाऊंगा
फौजी की वर्दी में मां मैं
शपथ यही बस खाउंगा
चाहे जितनी मुश्किल आयें
तनिक नहीं घबराऊंगा
देश के दुश्मन को तो मैं
यूं ही मार गिराउंगा
मां मेरी चिंता मत करना
जल्दी वापस आऊंगा
अगर युद्ध में मारा जाऊं
तो शहीद कहलाऊंगा
देखो मां तुम तनिक न रोना
सबका मान बढा़ऊंगा
मां मैं तेरा नन्हा मुन्ना
बडा़ जभी हो जाऊंगा
मौलिक रचना
पूनम दीक्षित
कृष्णा विहार कॉलोनी
ज्वाला नगर रामपुर
उत्तर प्रदेश