Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 May 2023 · 4 min read

मां जब मैं रोजगार पाऊंगा।

रोजगार पाने से पहले ।
एक लङका अपने परिवार से ।
क्या-क्या वादा करता है ।
और अपने मां से ।
क्या वो कहता है ।
मां मै जब नौकरी पाऊँगा ।
तो उस पहली तनख्वाह से ।
तेरे आंचल को सितारे से सजाऊंगा ।
मां गरीबी दूर करूँगा ।
मै भी रहने के लिए ।
एक अच्छा घर बनाऊँगा ।
टी.वी,कूलर, पंखा क्या ।
AC उसमे लगाऊंगा ।
संगमरमर का फर्श होगा ।
नोटो से भरा पर्स होगा ।
तब बताओ हमको मां तुम ।
संघर्ष का कितना हर्ष होगा ।
घर में ही पुष्प वाटिका होगी ।
जहां बैठ मन बहलेगा ।
मां रसोइया ऐसा होगा ।
गैस सिलेंडर नीचे होगा ।
बनेगी चूल्हे पर उसके।
56 भोग लजीज पकवाने ।
उपले न फिर धुकनी होगी ।
अपने भी होंगे ताने-बाने ।
बाहर मां होगी चमकती ।
अपनी भी एक बाइक ।
जिस पर हम बैठ चलेंगे ।
हम भी होंगे व्यक्ति जाने-माने ।
मां अपनी प्यारी बहन की शादी ।
बनाकर करेंगे इक शहजादी ।
सोने, हीरे जवाहरात से ।
हम बने आभूषण देंगे ।
साङी और समानो से ।
सब कुछ हम भर देंगे ।
मांगेगा वर पक्ष जो ।
सब चीजे हम रख देंगे ।
अतिथि सेवा भाव मे कोई ।
रह गई ना कोई कमी हमसे ।
सब कुछ उनके मुंह पर कह देंगे ।
होगी विदाई जब तब तो ।
अपनी लाडली बहना को कैसे देंगे ।
कलेजे के टुकड़े को कैसे विदा कर देंगे ।
पर दस्तूर है जो दुनिया का ।
हम कैसे खतम कर देंगे ।
रो-रोकर ये आंखे कितने आँसू बहाती है ।
बहना बचपन की यादे मेरे दिल से कभी न जाती है ।
की कैसे मै तुमसे रूठ जाता था ।
और तुम मनाया करती थी ।
कभी-कभी तो अपने ही हाथो से।
मुझको खाना खिलाया करती थी।
राखी के दिन तुम मुझको ।
आरती दिखाया करती थी ।
सोच कर सारी यह सब बाते ।
नींद नही आती है आंखो में ।
ये तो बहन का प्यार ही है ।
जो सारी-सारी रात जगाया करती थी ।
मां अपने छोटे भाई को ।
मै तो खूब पढाऊंगा ।
उसको भी अपने जैसा ।
मै रोजगार दिलाऊंगा ।
खुद के पांव पर खङा करके ।
उसका भी घर बसाऊंगा ।
सुख -दुःख के हम होंगे साथी ।
हर काम में हाथ बटाऊंगा ।
हर कदम पर उसके साथ रहूँगा ।
जब तक न मर जाऊँगा ।
मां मै जब रोजगार पाऊंगा ।
सारे सपने सजाऊंगा ।
पर किसे पता था मां ।
एक रेलवे स्टेशन पर ।
चाय बेचने वाला ।
एक दिन रेलवे को ही ।
बेच डालेगा ।
करके सब कुछ नीजीकरण ।
युवा के सपने को छल जाएगा ।
कोरोना से भी है बङी महामारी ।
हर देश मे फैली जो बेरोजगारी ।
क्या करेंगे हम युवा ।
फैलेगा कैसे विचार नवा ।
अब तो बस आक्रोश है।
इस सरकार से सब खामोश है ।
पर हमको चाहिए इसका जवाब ।
देश की जनता है नवाब ।
तानाशाह शासन का चलेगा ।
नही कोई यहाँ हिसाब ।
सब हताश, सब निराश ।
कहां गया आपका नारा ।
सबका साथ -सबका विकास ।
नही रहा अब तनिक विश्वास ।
हो गया है सब सत्यानाश ।
पर हम युवाओ का ।
खोआ नही है आत्मविश्वास ।
दूसरा तो आएगा कोई ।
करेगा जो हमारे स्वप्न साकार ।
अबकी बार भी मन की बात को।
पूरा-पूरा डिसलाइक हो ।
ताकि उनको भी पता चले ।
इस देश के युवा ।
जब कोई इग्जाम देते है ।
तो कैसे माइनस मार्किंग से भी वो डटते है।
कदम जब आगे बढा ही दिया ।
तो कभी न पीछे हटते है ।
मां तू निराश मत हो ।
मैं एक दिन जरूर रोजगार पाऊँगा ।
तेरे हरेक स्वप्न को मै सजाऊंगा ।
मां तू क्यूं रोती है ।
तेरे ही अंदर तो मुझको ।
मिलती लक्ष्य की ज्योति है ।
चाह ले जिसको हम दिल से ।
क्या मजाल जो वह न होती है ।
होगा तभी मां स्वप्न साकार ।
जब मिलेगा हमको रोजगार ।
पर मां सब दबा है न जाने क्यूं ।
इस देश में है क्यूं इतना भ्रष्टाचार।
आओ सब हम मिल करे अनशन और हड़ताल ।
आओ मिला लो ताल से ताल ।
जल्द ही काट फेंकेंगे इसका जाल।
क्योकि सबसे होगी द्रुत अपनी चाल ।
चलने न देंगे इसे अब सालों-साल।
हों जाने दो चाहे बवाल ।
पर अबकी बार आर या पार ।
मां गुमसुम से क्यूं बैठी हो।
मै जब रोजगार पाऊँगा ।
तेरे आंचल को सितारे से सजाऊंगा ।
बहना और मेरे भाई ।
जो भी किया हूं वादा ।
सब कुछ मैं निभाऊंगा ।
उसके बाद ही अपनी महबूबा लाऊंगा ।
विदेश जाने को मत कहो ।
देश में ही रोजगार लाऊंगा ।
अपने देश को ही आगे बढाऊंगा।
मां मैं जब रोजगार पाऊंगा ।
तेरे आंचल को ——–????

Language: Hindi
106 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
पारो
पारो
Acharya Rama Nand Mandal
राम को कैसे जाना जा सकता है।
राम को कैसे जाना जा सकता है।
Yogi Yogendra Sharma : Motivational Speaker
वक्त कितना भी बुरा हो,
वक्त कितना भी बुरा हो,
Dr. Man Mohan Krishna
प्यार खुद में है, बाहर ढूंढ़ने की जरुरत नही
प्यार खुद में है, बाहर ढूंढ़ने की जरुरत नही
Sunita jauhari
यादों की तुरपाई कर दें
यादों की तुरपाई कर दें
Shweta Soni
कारण मेरा भोलापन
कारण मेरा भोलापन
Satish Srijan
कवि की लेखनी
कवि की लेखनी
Shyam Sundar Subramanian
*राम स्वयं राष्ट्र हैं*
*राम स्वयं राष्ट्र हैं*
Sanjay ' शून्य'
बात-बात पर क्रोध से, बढ़ता मन-संताप।
बात-बात पर क्रोध से, बढ़ता मन-संताप।
डॉ.सीमा अग्रवाल
चांदनी न मानती।
चांदनी न मानती।
Kuldeep mishra (KD)
#  कर्म श्रेष्ठ या धर्म  ??
# कर्म श्रेष्ठ या धर्म ??
Seema Verma
जीभ/जिह्वा
जीभ/जिह्वा
लक्ष्मी सिंह
ओझल तारे हो रहे, अभी हो रही भोर।
ओझल तारे हो रहे, अभी हो रही भोर।
surenderpal vaidya
कलम की वेदना (गीत)
कलम की वेदना (गीत)
सूरज राम आदित्य (Suraj Ram Aditya)
हाइकु haiku
हाइकु haiku
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
वक्त कि ये चाल अजब है,
वक्त कि ये चाल अजब है,
SPK Sachin Lodhi
पल परिवर्तन
पल परिवर्तन
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
बिछड़ के नींद से आँखों में बस जलन होगी।
बिछड़ के नींद से आँखों में बस जलन होगी।
Prashant mishra (प्रशान्त मिश्रा मन)
दीवानी कान्हा की
दीवानी कान्हा की
rajesh Purohit
💃युवती💃
💃युवती💃
सुरेश अजगल्ले 'इन्द्र '
रास्ते  की  ठोकरों  को  मील   का  पत्थर     बनाता    चल
रास्ते की ठोकरों को मील का पत्थर बनाता चल
पूर्वार्थ
है नारी तुम महान , त्याग की तुम मूरत
है नारी तुम महान , त्याग की तुम मूरत
श्याम सिंह बिष्ट
*राजनीति में दल बदलू की प्रजाति (हास्य व्यंग्य)*
*राजनीति में दल बदलू की प्रजाति (हास्य व्यंग्य)*
Ravi Prakash
गूँगी गुड़िया ...
गूँगी गुड़िया ...
sushil sarna
4-मेरे माँ बाप बढ़ के हैं भगवान से
4-मेरे माँ बाप बढ़ के हैं भगवान से
Ajay Kumar Vimal
मन में उतर कर मन से उतर गए
मन में उतर कर मन से उतर गए
ruby kumari
प्यार के लिए संघर्ष
प्यार के लिए संघर्ष
Shekhar Chandra Mitra
बसंत ऋतु
बसंत ऋतु
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
दोहा
दोहा
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
"ഓണാശംസകളും ആശംസകളും"
DrLakshman Jha Parimal
Loading...