माँ ….लघु कथा
माँ ……
“पापा”।
“हाँ बेटे, राहुल “।
“पापा, कोर्ट का टाईम हो रहा है । मम्मी को बेहोशी का फिट आ गया । अब नाश्ता वहीं कर लूँगा ।”
“राहुल तुम जाओ बेटा, मैं तेरी माँ को देख लूँगा ।” पिता ने कहा ।
“राहुल, राहुल , नाश्ता किए बिना घर से मत जाना ।अचानक माँ थोड़ा कराहते हुए अर्द्ध बेहोशी की हालत में बोली ।
माँ चारपाई से अर्द्ध बेहोशी की हालत में उठी ।जैसे- तैसे चाय नाश्ता बनाया और फिर बेहोश हो गई ।
राहुल ने माँ को देखा और दुखी मन से नाश्ता किया । फिर न चाहते हुए भी मजबूर मन से कोर्ट के लिए चल दिया ।
“राहुल राहुल, अरे भाई कहाँ खोए हो ? कोर्ट का टाईम हो गया है । जल्दी करो । देर हो जाएगी ।” वकील ने राहुल को झिंझोड़ते हुए कहा ।
राहुल एकदम चौंक कर अपने बीते वक्त से वर्तमान में लौट आया ।
आज, वर्षों बाद फिर वही हालात थे । पत्नी नौकरी पर जा चुकी थी । राहुल, माँ की तस्वीर के आगे बैठा
शायद फिर माँ के आने का इंतजार कर रहा था ।
सच है जिन्दगी में हालातों की उछल पटक में अगर कोई इन्सान का साथ देता है तो वो उसकी माँ होती है चाहे वो यहाँ हो या हो वहाँ ।
सुशील सरना /2-1-24