मन की पुष्टि
एक दृश्य जो देखते बनता है,
सप्तरंगी इंद्रधनुष
एक घोडे पर सवार
एक बोझिल तुरंग
चित्रित करते कैनवास
है कौन सा दृश्य.
जिसे कहे हम.
एक दृश्य जो देखते बनता है
.
एक बच्चे की अबोध हरकतें,
भाव देती है मन को,
एक वृद्ध के रूदन क्रंदन,
हिला देता है तन को.
.
एक निदेशक कर देता संज्ञा शून्य,
एक भाषण, एक विज्ञापन,
निश्चित बढाते समर्थक.
एक दृश्य, जो असमंजस में डाल जाता है.
.
संज्ञा हरण कर
बेफिजूल
बेतुकी
व्यर्थ को समर्थ कह,
स्थापित कर जाता है.
.
भूख सत्य है,
सत्य है मल मूत्र त्याग,
जुडा हुआ मैथुन,
मनुष्य करता है.
जड़,अचेतन,कहीं पर बैठे भगवान
नहीं करते.
इसलिए सत्ता अस्तित्व से दूर.
अति दूर, कल्प की कल्पना.
मन की पुष्टि.