*मनः संवाद—-*
मनः संवाद—-
18/11/2024
मन दण्डक — नव प्रस्तारित मात्रिक (38 मात्रा)
यति– (14,13,11) पदांत– Sl
सदुपयोग मोबाइल का, ज्ञानार्जन के ही लिए, करना सीखो यार।
विध्वंसक कई एप्स हैं, इनसे बचकर ही रहो, करते सुख को छार।।
सदा संयमित ही रहकर, सतर्कतापूर्वक इसे, करना तुम व्यवहार।
सुनते किस्से यदाकदा, पीड़ित हैं लाखों कई, नर नारी परिवार।।
अगर सहायक बना सको, इसकी सुविधा है उचित, हो जीवन उत्थान।
ये डेटा को खाता है, लेता है अपना समय, ले भी लेता जान।।
परिचय के दायरे बढ़े, अपने होते दूर हैं, इस पर रखो कमान।
गलत प्रभावों से बचना, अच्छी चीजें सीखकर, बना सको पहचान।।
— डॉ. रामनाथ साहू “ननकी”
संस्थापक, छंदाचार्य, (बिलासा छंद महालय, छत्तीसगढ़)
━━✧❂✧━━✧❂✧━━✧❂✧━━