भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी
कवि व राजनेता थे;
अपने विचारों से अटल थे
जब मत को सच करते थे
लोग वाह – वाह करते थे।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में
25 दिसंबर सन 1924 को अवतरित हुए थे।
पिताश्री कृष्णा बिहारी बाजपेयी
माता कृष्णा देवी जी थे।
शिक्षा कला स्नातक,लॉ
पर वो राजनीतिक के महागुरु थे।
मै भारत हूं कहने वाले
एक मात्र कवि राजनेता थे
सन 1957 लोकसभा बलरामपुर उत्तरप्रदेश
से विजित हुए थे।
भारतीय जनता पार्टी
का गठन 1980 में किए थे।
भारत के महान सपूत
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री राजनेता ने
एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में
16 अगस्त 2018 को
अंतिम सांस ली।
रचनाकार
संतोष कुमार मिरी कविराज
रायपुर छत्तीसगढ़