भारत मे शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो…………….!
भारत में शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो.
मानवता का विकास और दानवता का निकास करे
इस अँधेरे जगत को,प्रकाशमय जगत में परिवर्तित करे
हर-गाँव, हर-गली रहे ना वंचित शिक्षा से
हर-बेटा, हर-बेटी रहे ना वंचित ऐसी दीक्षा से
अभी भी पूरा नहीं हुआ है,
स्वर्णिम भारत का सपना
इसे पूर्ण करना है सुनलो,
फर्ज समझ लो तुम अपना |
भारत में शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो..
समाज को सके सुधार,
यही तो है भारत की अपनी,
सुनलो इसकी करुण पुकार |
निरक्षरता का हो निदान,
साक्षरता का ही रहे विधान |
कोई ना कर पायें गरीबो का शोषण,
ऐसी होनी चाहिए शिक्षा अधिवेशन |
भारत में शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो…
नागरिको को दिलाए उनके मौलिक अधिकार,
होगा तभी इस स्वर्णिम भारत का सपना साकार |
जातिवाद, भाई भतीजावाद, रंगभेद,लिंगभेद, जड़ से हटे,
बाल मजदूरी, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, तेजी से घटे |
होगा ये तभी संभव जब, शिक्षा ही होगा सबका वैभव तब
भारत में शिक्षा ऐसा ही हो, जिससे ‘’जो’’ का जवाब मिल जाए,
और अपना भारत विकास करके, शिक्षा की बगियों में खिल जाए |