भारती के लाल
भारती पुकारती पराक्रमी प्राण राष्ट्र पथ देने वाले ,शौर्य बल तेज साहस का विजय अभिषेक करने वाले
मां भारती दुलारती तुम्हे दे अंक आशीष बिन्धे छातियों में हुंकारते जब रणबीरे
लहू में भींच भींच ,दग्ध उत्कंठ लिए प्रदीप्त पौरुषमान अंतिम श्वास तक डटे रहे लड़े कटे काटे रुधिर बल जब तक रहे
मां भारती के लाल कर स्वीकार शत शत नमन हार अश्रु लिए खड़े
पं अंजू पांडेय अश्रु