भजन- सपने में श्याम मेरे आया है
भजन- सपने में श्याम मेरे आया है
सपने में श्याम मेरे आया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है।।
दुखियों का पालनहारा है
बाबा हारे का भी सहारा है
जग में उसकी ही माया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है।।
सपने में श्याम मेरे आया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है।।
निर्धन को धन भी देता है
पीड़ा तन-मन हर लेता है
उस में हर नाम समाया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है।।
सपने में श्याम मेरे आया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है।।
झोली सबकी वह भरता है
मन्नत पूरी सब करता है
उस बिन सब सूना पाया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है
सपने में श्याम मेरे आया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है।।
सब लोग तेरे दर आते है
खुशियाँ झोली भर पाते है
तूने मान सभी को दिलाया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है।।
सपने में श्याम मेरे आया है
बाबा श्याम ने खाटू बुलाया है।।
© अरविंद भारद्वाज