बाबा रामस्वरूप दास – भजन- रचनाकार अरविंद भारद्वाज
बाबा रामस्वरूप दास
संत महात्माओं में एक है, संत रामस्वरूप दास
झाल गाँव की तपो भूमी में, सन्त हुए एक खास
दूर-दूर तक फैली ख्याति, उसने नाम कमाया
जान बचाई लोगों की और, अपना धर्म निभाया
छोड़ा भौतिक जीवन और, जीता जन विश्वास
झाल गाँव की तपो भूमी में, सन्त हुए एक खास
संगत करके धर्म बचाया, भक्ति भाव जगाया
मानव सेवा आपने बाबा,जन-जन तक पहुँचाया
जीवन पथ में जो हारे थे, नई जगाई आस
झाल गाँव की तपो भूमी में, सन्त हुए एक खास
घर- घर पूजा होती उनकी, लेते हैं सब नाम
अरविंद कहता भजन से अपने, आओ उनके धाम
शीश नवां चरणों में उनको, फिर से करो अरदास
झाल गाँव की तपो भूमी में, सन्त हुए एक खास
© अरविंद भारद्वाज