बच्चा और खिलौना
मेले में गया बच्चा
खिलौना देख के रोया
माँ ने सम्झाया
बेटा,
ये तू क्या करेगा
चार दिन खेल कर फेंक देगा
पैसे बर्बाद होंगे
ये एक गरीब माँ थी ;
मेले में गया
एक और बच्चा
एक मँहगे खिलौने के लिए बोला
बोला;रोया नहीं
माँ ने कहा
ले लो बेटा
चार दिन खेल लेना
फिर फेंक देना
कौन सा इसके साथ
सारी जिन्दगी बीतेगी
‘ये एक अमीर माँ थी’।