फतवे याद रहते हैं
उन्हें तो फायदे के खूब फतवे याद रहते हैं
गुनाहों की नहीं गिनती कि सजदे याद रहते हैं
यहां सबको बखूबी अपने हिस्से याद रहते हैं
यह भी तो देखिएगा फर्ज कितने याद रहते हैं
दिलों में बदगुमानी आ नहीं सकती कभी अपने
सगे हों या पराए सारे रिश्ते याद रहते हैं
पुरानी फिल्म है ऐसी कभी फीकी नहीं पड़ती
कि बचपन में महाजन के तकाजे याद रहते हैं
उलझने का निपटने का ज़माना हो गया रुखसत
हमें मासूम से घर के फरिश्ते याद रहते हैं
जमा से है कहीं ज़्यादा बड़ों को सूद की चाहत
यहां बेटा नहीं दादा को पोते याद रहते हैं
नजर आईं खुशी जिनको घरों में झांककर सबके
उन्हें अपने कहां घर के तमाशे याद रहते हैं