प्रश्नोत्तर
प्रश्नोत्तर ( काल्पनिक )
उसी बूढ़े बरगद पर मेरा नाम
पुनः लिख सकते हो?
नही
क्यों ? लिख नही पाओगे ?
मिटा नही पाऊँगा
अच्छा
अब भी उस कमरे में बैठ कर
मेरे लिए कविता लिखते हों ?
नही ?
फिर ? क्या करते हो ?
डेबिट क्रेडिट करता हूँ
पत्र तो लिखते होगे ?
उन्हू
क्या किसको लिखू ?
कैसे लिखू
गुरुवार को मंदिर जाते हो
नही ?
कुछ माँगना नही है
पहले भी कुछ मिला है
अब कभी तुमसे मिलना संभव है ?
नही.
कभी यूँ ही ?
औचित भी नहीं.
अच्छा
इस आचरण के लिए
क्षमा कर पाओगे ?
नही
क्या मै क्षमादान के भी योग्य नही ?
तुमने क्षमा याचना की इतना ही पर्याप्त है