प्यारी बेटी जान्हवी —
प्यारी बेटी जान्हवी —- दोहे चार
व्यक्त मौन से जान्हवी , तुम क्यों हो अंजान ।
नयन उनींदे अधखुले , नहीं सकें पहचान । ।
सोई पलकों में किसे , बैठी अपना मान ।
सपनों में पाकर किसे , खोया तेरा ध्यान । ।
सौंदर्य नूतन धवल , यौवन की मझधार ।
बेटी उपवन में सहज , भ्रमर करें गुंजार । ।
काजल जीवन दीप दे , उजियाले का ध्यान ।
रहें प्रकाशित घर सदा , बढ़े सदा सम्मान । ।
डा प्रवीण श्रीवास्तव 28-01-2018