– पुस्तको का हमारे जीवन में महत्व –
– पुस्तको का हमारे जीवन में महत्व –
पुस्तके हमारे जीवन का अभिन्न है अंग,
हमारे जीवन की सच्ची संगिनी, सच्ची सहेली ,सच्चा दोस्त,सच्चा यार , सच्चा प्यार है
यही है मुसीबत में भाई बंधू और परिवार है,
यही जीवन में जब विकट जब आ जाते ,
जब सब अपने, रिश्तेनाते ,दोस्त यार, आंख चुरा जाते,
तब यही हाथ पकड़ती है और विपदाओं से बचाती है,
सांसरीक चीजों का बटवारा हो सकता ,
भौतिक चीजों का बटवारा हो सकता है,
रासायनिक चीजों में मिलावट हो सकती है,
पर पुस्तके में वर्णित ज्ञान का न तो
इसमें वर्णित ज्ञान का कोई बटवारा , न मिलावट होती है,
सच्ची राह , सच्ची चाह बताती है,
इसलिए ही तो भरत पुस्तके मनुष्य की सच्ची साथी कहलाती है,
✍️✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –