Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Jul 2024 · 4 min read

पाॅंचवाॅं ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान समारोह -2024 संपन्न

30 जून 2024 को रोटरी क्लब, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में साहित्य चेतना मंच द्वारा साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि के 74 वें जन्मदिवस के अवसर पर पाँचवें ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज़ भीम गीत से सुजीत कुमार और अमित तेजी ने किया।
साहित्य चेतना मंच के उपाध्यक्ष डॉ. दीपक मेवाती ने अपने स्वागत भाषण में साहित्य चेतना मंच का परिचय देते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए सभी आंगतुकों का स्वागत किया।

‘ओमप्रकाश वाल्मीकि के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता’ विषय पर मुख्य अतिथि हिन्दी विभाग, किरोड़ीमल कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली) के प्रो. नामदेव कहते हैं कि- ‘ओमप्रकाश वाल्मीकि कभी भी मध्यमार्गी नहीं थे, उनके लेखन में साहस था। उनके साहित्य में वंचित समाज की पीड़ा है। उनका साहित्य एक भोगा हुआ यथार्थ है। उनकी चिंताएँ समाज में आज भी प्रासंगिक है।’ मुख्य अतिथि प्रो. राजेश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि- ‘ओमप्रकाश वाल्मीकि का जीवन और साहित्य संघर्ष और प्रतिरोध का रहा है। उनके लिये सामाजिक व्यवस्था में बीच का कोई रास्ता नहीं होता। उनका जीवन और साहित्य सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा।’

पाँचवें ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान-2024 से दलित लेखक संघ के अध्यक्ष और राजधानी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली) में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र सिंह बेनीवाल को साहित्य चेतना मंच के पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र वाल्मीकि, उपाध्यक्ष डॉ. दीपक मेवाती, महासचिव श्याम निर्मोही, कोषाध्यक्ष जे.एम. सहदेव सोनू, सचिव रमन टाकिया व प्रवेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र, शाॅल, साहित्यिक उपहार और स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया।

‘ओमप्रकाश वाल्मीकि के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि- ‘संसाधनों में दलितो का हिस्सा आज भी नहीं है, मीडिया में भी उचित हिस्सा नहीं है, ये विचार ओमप्रकाश वाल्मीकि के साहित्य में आये और आज भी प्रासंगिक हैं। दलित विद्यार्थियों के साथ आज भी स्कूलों में ओमप्रकाश वाल्मीकि जैसा बर्ताव होता है। गाँव मे आज भी जातिगत आतंक है।’

विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ दलित साहित्यकार डॉ. एन. सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि- ‘जो दलित लेखक ब्राह्मणवाद की बात का समर्थन करता है वह दलित साहित्यकार नहीं है। दलितो के व्यवहार में तमाम पीड़ाऍं सहने के बावजूद भी तिक्तता नहीं आनी चाहिए। ये बात हमें ओमप्रकाश वाल्मीकि जी से सीखनी चाहिए।’

ओमप्रकाश वाल्मीकि के परम मित्र साहित्यकार शिवबाबू मिश्र ने अपने संबोधन में ओमप्रकाश वाल्मीकि के साथ बिताएं पलों को साझा किया। उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं उन्होंने बताया कि-‘ओमप्रकाश वाल्मीकि के साहित्य और जीवन में सत्य की पक्षधरता रही है। ओमप्रकाश वाल्मीकि को कई अवसरों पर देहरादून में उपेक्षित किया गया। सच कहने का उनमें अपार साहस था। वे विश्व मानवता के व्यक्ति थे।’

कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा साहित्य चेतना मंच की रचनात्मक प्रस्तुति “घर-घर ओमप्रकाश वाल्मीकि” स्मारिका (2024) के तीसरे संस्करण, श्याम निर्मोही के दूसरे कविता संग्रह ‘मन के कबीर’ और डॉ. नरेन्द्र वाल्मीकि के कविता संग्रह ‘उजाले की ओर’ का विमोचन किया गया।

इनके अतिरिक्त भारत भूषण, डॉ. सुभाष प्रज्ञ, जे.पी. सिंह, धनपाल तेश्वर्, महेश कुनवाल आदि ने अपनी बात रखी और ओमप्रकाश वाल्मीकि जी को याद करके श्रद्धांजलि दी। समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भंगी, मेहरचन्द चावरियाँ, तनिष्क बेनीवाल, प्रो. धर्मवीर, सचिन ढ़िगिया, ओ.पी. शुक्ला, आशीष बकोडिया (दिल्ली) ओमदत्त, फतेहचंद, सुनील कुमार (मेरठ), चेतन ऋषि, रवि ढ़िगिया, अनिल कुमार, बिजेंद्र कुमार, राजीव बहोत्रा, सुंदर लाल बेनीवाल (मुजफ्फरनगर), डॉ. रोबिन सिंह (बागपत), लवकुश सहदेव (खटीमा, उत्तराखंड), लव कुमार लव और सुनील कुमार (अंबाला, हरियाणा) अजय बिरला, आत्मा राम चंचल, बृजमोहन सूद, राकेश चन्द्रा, प्रवेश कुमार, मदनलाल चन्नां, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रवीन कुमार, राजकुमार गोयल, गौरव चौहान, जुगनू वाल्मीकि, विशाल बग्गा, डॉ. सुरेंद्र गौतम, अजय दिलोढ़, अमित गोल्डी, विश्वास घावरी, राकेश कल्याण, मा. सेवाराम, संजय सूद, सोनू राजोरिया, सुनील कुमार, राजकुमार कांगडा, प्रवीन सौदाई, सचिन सौदाई, अंकिता अग्रवाल, प्रीति जेटवाल, राहुल, इरा जेटवाल, तेजस जेटवाल, मौ. शोएब (सहारनपुर) आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। आये हुए अतिथियों का साहित्यिक उपहार भेंट करके अभिनन्दन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में मदनपाल तेश्वर ने बताया कि- ‘उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को बड़ी ही तन्मयता से सुना। सभी वक्ताओं ने ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के साहित्य को बारीकी से पढ़ा है और उस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। सभी के वक्तव्यों को संक्षेप में सार रूप में बताते हुए उन्होंने कहा कि- ‘ओमप्रकाश वाल्मीकि ने दलित साहित्य के माध्यम से समाज में चेतना लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया हैं। यह चेतना घर-घर तक पहुॅंचनी चाहिए।

साहित्य चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र वाल्मीकि ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी व्यक्तियों का हृदयतल की गहराइयों से धन्यवाद किया तथा अपने नये कविता संग्रह ‘उजाले की ओर’ से ‘ओमप्रकाश’ नामक कविता का पाठ किया। साचेम के महासचिव श्याम निर्मोही ने कुशलतापूर्वक मंच का संचालन किया।

38 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
नालंदा जब  से  जली, छूट  गयी  सब आस।
नालंदा जब से जली, छूट गयी सब आस।
गुमनाम 'बाबा'
हाथ थाम लो मेरा
हाथ थाम लो मेरा
Dr. Rajeev Jain
तुझसे मिलती हूँ जब कोई बंदिश नही रहती,
तुझसे मिलती हूँ जब कोई बंदिश नही रहती,
Vaishaligoel
ये ज़िंदगी एक अजीब कहानी है !!
ये ज़िंदगी एक अजीब कहानी है !!
Rachana
"देखना हो तो"
Dr. Kishan tandon kranti
चलो आज खुद को आजमाते हैं
चलो आज खुद को आजमाते हैं
कवि दीपक बवेजा
चमकत चेहरा लजाई
चमकत चेहरा लजाई
राधेश्याम "रागी"
.
.
Ragini Kumari
सब तमाशा है ।
सब तमाशा है ।
Neelam Sharma
आओ सजन प्यारे
आओ सजन प्यारे
Pratibha Pandey
प्रेम।की दुनिया
प्रेम।की दुनिया
भरत कुमार सोलंकी
कान्हा भक्ति गीत
कान्हा भक्ति गीत
Kanchan Khanna
3496.🌷 *पूर्णिका* 🌷
3496.🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
तुम कहो कोई प्रेम कविता
तुम कहो कोई प्रेम कविता
Surinder blackpen
* मुक्तक *
* मुक्तक *
surenderpal vaidya
मुक्तक
मुक्तक
Sonam Puneet Dubey
एक बात तो,पक्की होती है मेरी,
एक बात तो,पक्की होती है मेरी,
Dr. Man Mohan Krishna
दाम रिश्तों के
दाम रिश्तों के
Dr fauzia Naseem shad
बड़ा गहरा रिश्ता है जनाब
बड़ा गहरा रिश्ता है जनाब
शेखर सिंह
अच्छे थे जब हम तन्हा थे, तब ये गम तो नहीं थे
अच्छे थे जब हम तन्हा थे, तब ये गम तो नहीं थे
gurudeenverma198
खुशी पाने की जद्दोजहद
खुशी पाने की जद्दोजहद
डॉ० रोहित कौशिक
सत्ता
सत्ता
DrLakshman Jha Parimal
हल्के किरदार अक्सर घाव गहरे दे जाते हैं।
हल्के किरदार अक्सर घाव गहरे दे जाते हैं।
अर्चना मुकेश मेहता
मोहब्बत में जीत कहां मिलती है,
मोहब्बत में जीत कहां मिलती है,
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
समय देकर तो देखो
समय देकर तो देखो
Shriyansh Gupta
डर्टी पिक्चर (Dirty Picture)
डर्टी पिक्चर (Dirty Picture)
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
धक धक धड़की धड़कनें,
धक धक धड़की धड़कनें,
sushil sarna
फूलों की बात हमारे,
फूलों की बात हमारे,
Neeraj Agarwal
आज़ ज़रा देर से निकल,ऐ चांद
आज़ ज़रा देर से निकल,ऐ चांद
Keshav kishor Kumar
संकल्प का अभाव
संकल्प का अभाव
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
Loading...