पर्यावरण
पर्यावरण
————
आओ ! पर्यावरण बचाएं ।
एक-एक पेड़ सब लगाएं ।।
तब होगी धरा हरी-भरी ।
बात सुनो तुम यह खरी-खरी।।
पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं ।
प्यारी प्रकृति को महकाएं ।।
जीव- जंतु सब होंगे सुखी ।
रहेगा न कोई धरती पर दुःखी ।।
रोग- प्रदूषण सारे मिटेंगे ।
खुशहाली के दीप जलेंगे ।।
पेड़ धरा का होते गहना ।
बच्चों यह बात सभी से कहना ।।
कूड़ा-कचरा यहां -वहां मत फैलाना ।
कूड़ा हमेशा तुम कूड़ेदान में डालना ।।
आओ ! पर्यावरण बचाएं ।
एक-एक पेड़ सब लगाएं।।
– मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
गांव रिहावली, डाक घर तारौली गूजर, फतेहाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश 283111
मो. 9627912535