*पद का मद सबसे बड़ा, खुद को जाता भूल* (कुंडलिया)
पद का मद सबसे बड़ा, खुद को जाता भूल (कुंडलिया)
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
पद का मद सबसे बड़ा , खुद को जाता भूल
हवा भरी ज्यों हो गया , गुब्बारे – सा फूल
गुब्बारे – सा फूल , न सीधे मुँह बतियाता
अपनों पर भी धौंस , जमाता है गरियाता
कहते रवि कविराय ,हुआ फिर बौने कद का
पाँच साल के बाद ,छिना फिर जलवा पद का
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
मद = घमंड ,अहंकार
गरियाता = अपशब्द कहता
धौंस जमाता = प्रभुत्व स्थापित करता
“””””””””””””””””””””'””””””””””'”””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451