नाम है बदनाम तेरा
********** नाम है बदनाम तेरा ***********
*************************************
1222 1222 1222 1222
बता मुझको ज़रा तुम तो भला क्या नाम है तेरा,
सुना है हो रहा अब नाम ही बदनाम है तेरा।
मिला हमको नहीं कोई पता तेरा कहाँ हो तुम,
यहाँ दिल की बही से नाम तो गुमनाम है तेरा।
हुआ है खोखला सीना तभी से हाल सुन तेरा,
नहीं जग में रहा कोई कहीं भी काम है तेरा।
सही में तो न कोई है समझ सकता नहीं कीमत,
चुका सकता नहीं कोई कभी भी दाम है तेरा।
कहे ये यार मनसीरत लगा लो मय भरा प्याला,
बचा कर है रखा बोतल भरी से जाम है तेरा।
************************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)