नाथूराम ने किसको मारा?
नाथूराम ने किसको मारा ?
एक आदमी की देह को,
जिनकी आत्मा उन्हें पहले ही
छोड़ चुके थे,
वे हमारे बापू नहीं थे;
नाथूराम ने एक कंकाल की हत्या की,
जिनके देह और मन
बंटवारे के वक्त ही टूट चुके थे;
नाथूराम ने एक बूढ़े ढांचे को मारा था,
जिनकी महान आदर्शों का गला घोंट कर
लोगों ने जिन्हें पहले ही मार डाला था
और जो मरने से कुछ दिन पहले ही
मानसिक रूप से मर चुके थे,
वे हमारे बापू नहीं थे,
नाथूराम ने जिनको मार डाला
30 जनवरी, 1948 को ।