नाग पंचमी विपरीत परिस्थितियों पर विजय का दिन
नागपंचमी पर्यावरण के प्रति, जागरूकता उत्सव है
धरती के हर जीव जंतु से, मित्रवत रहने की भावना है
नाग पंचमी का, आध्यात्मिक संदेश भी गहरा है
काम क्रोध मद लोभ मोह, जीवन से संबंध घनेरा है
पंच विकारी सर्व विषैले, मनुज को डसते रहते हैं आत्मा रूपी परमात्मा से, मिलने में बाधक रहते हैं विपरीत परिस्थितियों के, नागों के संग रहना होगा
खुद को सबल बनाने, सम्मान हमें करना होगा
विकारों रूपी सर्प विषैले, सकारात्मकता को डसते हैं ज्ञान और विवेक के समन्वय से, हम नियंत्रित करते हैं जहरीली विषम परिस्थितियों को, गले लगाने का संदेश निहित है
विपरीत परिस्थितियों पर नाग पंचमी,विजय का दिन है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी