दोहा सप्तक . . . . सावन
दोहा सप्तक . . . . सावन
सावन में अच्छी नहीं, आपस की तकरार ।
प्यार जताने के लिए, मौसम हैं दो चार ।।
बरसे मेघा झूम कर, खूब हुई बरसात ।
बाहुबंध में बीत गई, भीगी-भीगी रात ।।
गगरी छलकी नैन की, जब बरसी बरसात।
कैसे बीती क्या कहूँ, बिन साजन के रात।।
थोड़े से जागे हुए, थोड़े सोये नैन ।
हर करवट पर धड़कनें, रहती हैं बैचैन ।।
बिन साजन सूनी लगे, सावन वाली रात ।
सुधि सागर ऐसे बहे, जैसे बहे प्रपात ।।
जितनी बरसें बारिशें, उतनी भड़के आग ।
सावन में भाता नहीं, अधरों को बैराग ।।
तन्हा भीगी मैं यहाँ, तन्हा बीती रात ।
तन्हाई में आ गई, याद अधर सौगात ।।
सुशील सरना / 1-8-24