दोहा सप्तक. .. . विरह
दोहा सप्तक. .. . विरह
देख विरहिणी पीर को, बाती हुई उदास ।
गालों पर रुक- रुक बही , पिया मिलन की आस ।।
चैन छीन कर ले गया, परदेसी का प्यार ।
आहट उसकी खो गई, सूना लगता द्वार ।।
जलती बाती से करे, शलभ अनोखा प्यार ।
जल कर उसके प्यार में, तज देता संसार ।।
तिल- तिल तड़पे विरहिणी, कहे न मन की बात ।
आँखों से झर – झर बहें, प्रीति जनित आघात ।।
पिया मिलन में नींद तो, रहे नयन से दूर ।
पिया दूर तो भी नयन , जगने को मजबूर ।।
बड़ा अजब है प्रीति का, इस जग में दस्तूर ।
जिसको चाहो वह यहाँ, अक्सर होता दूर ।।
विरहन को दाहक लगे, शीतल मन्द बयार ।
मुदित नयन मंथन करें, कहाँ गया वह प्यार ।।
सुशील सरना / 27-11-24