दोहा पंचक. . . क्रोध
दोहा पंचक. . . क्रोध
जितना संभव हो सके, वश में रखना क्रोध ।
घातक होते हैं बड़े, क्रोध जनित प्रतिरोध ।।
देना अपने क्रोध को, पल भर का विश्राम ।
टल जाएंगे शूल से, क्रोध जनित परिणाम ।।
शमन क्रोध का कीजिए, मिटता बैर समूल ।
प्रेम भाव की जिंदगी, माने यही उसूल ।।
रिश्ते होते खाक जब, जले क्रोध की आग ।
प्रेम विला में गूँजते, फिर नफरत के राग ।।
क्रोध बैर का मूल है, क्रोध घृणा की आग ।
क्रोध अनल के कब मिटे, अन्तर्मन से दाग ।।
सुशील सरना / 24-12-23