Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 May 2023 · 5 min read

दोस्ती से हमसफ़र

गौरी मां बाबूजी के साथ जयपुर आई और गौरी के लिए अच्छा किराए का घर ढूंढा। बहुत प्रयत्न कर दोस्त की मदद से एक घर पसन्द आया।
मां और बाबूजी कमरे में गौरी का सामान सेट करवा कर वापिस गांव चले गये।
जयपुर में गौरी को बहुत असहज लग रहा था,मन में एक डर था वह यहां अकेली कैसे रह पाएगी। हालांकि मकानमालिक भी बहुत नरम स्वभाव की है पर अपने गांव और घर की याद उसे बरबस सता रही थी।रहना तो अब यही है नौकरी लगी है तो,,,,
धीरे-धीरे गौरी ने अपने आपको सहज किया।
मकान मालिक की बेटी से भी उसका शाम का समय निकल जाता। मकान मालकिन( (आंटी) भी उसे बहुत नेहशब्द बोलती थी, अधिकांश खाने पीने की वस्तु भी गौरी को भी भेजती थी,गौरी भी समय रहता जब कुछ नया बनाती तो आंटी के पास भी देती इस तरह उसे घर जैसा लगने लगा।
एक महीना निकल गया। उसे फिर भी अपने घर की बहुत याद आती।
गौरी रोज ई-रिक्शा से ओफिस जाती थी। कुछ दिन से वह देखती थी जिस रिक्शे में वह जाती उसी रिक्शे में दो लड़के भी रोज उसके साथ वही से बैठते जहां से वह बैठतीं,और उनकी निगाह उस पर रहती।
यह सब देख गौरी कुछ डर गई। एक दो दिन वह ओफिस भी नहीं गई…उसने बालकनी की छोटी सी झिररी से देखा वो लड़के भी वहीं खड़े थे,पर ई-रिक्शा में नहीं बैठे, सीधी सादी इससे गौरी बहुत डर गई।पर किसी से कहते नहीं बनता। ओफिस भी जाना जरूरी था।
यह सब सोच रही थी कि नीचे आंगन एक लड़का गले में तौलिया टांगें खड़ा था। उसने सुना कि आंटी (मकान मालकिन) को वह मां शब्द से सम्बोधित कर रहा था… लेकिन उसे तो पता ही नहीं था आंटी के एक बेटा भी है इतना तो पता था अंकल नहीं है। खैर मुझे क्या लेना…!!मैं तो यहां जॉब की वजह से यहां हूं… फिर तबादला हुआ और चली जाऊंगी।
शाम को आंटी ने उससे मिलवाया और बताया कि यह उनका बेटा आशुतोष है और इसका तबादला यही जयपुर में हो गया। है। अच्छा लगा था आशुतोष भी आंटी जैसा सरल स्वभाव का था।
अगले दिन इसी उहापोह में थी कि वह आज ओफिस कैसे जाएं..जाऊं या ना जाऊं…इतनी छुट्टी ..ना बाबा ना…पर डर भी था मन में। तैयार तो मैं हो गई पर..आज वही लड़के होंगे तो मैं,, कैसे जाऊं..कुछ ग़लत हुआ तो…यही बोलती हुई सीढ़ियों से नीचे आ रही थी की सीढ़ी चढ़ते हुए आशुतोष से टकरा गई….पर..गिरने से पहले आशुतोष ने गौरी को अपनी बाहों में थाम लिया। आशुतोष ने गौरी को डरी हुई और वह सब बोलते सुन लिया इसलिए बोला-‘ क्या ग़लत होगा…??कौन लड़के…??
नहीं..नहीं.. कुछ भी तो नहीं,,,, ज़वाब दे,जल्दी से गौरी बाहों से निकल आगे आ बाहर आ गई।
लेकिन आशुतोष को उस ज़वाब में डर के शब्द लगे वह चुपके से गौरी के पीछे चल दिया।
गौरी जैसे ही ई रिक्शे वाले को रोका,,,न जाने कहां से वहीं दो लड़के वहां आ खड़े हुए,,पर आज रिक्शे में सज्जन सी स्त्री भी बैठी थी और वे दोनो लड़के उसके वाले रिक्शे में नहीं थे।यह,,देखकर गौरी रिक्शे में बैठ तो गई,,,, पीछे देखता आशुतोष भी गौरी वाले ई-रिक्शे के पीछा करता अपनी बाइक चलाने लगा।
रास्ते में वह रिक्शा सड़क छोड़ नीचे पगडंडी की तरफ जाने लगा तो आशुतोष को संदेह हुआ उसने तुरंत अपने दोस्त राहुल और उसके भाई इंस्पेक्टर राकेश को उस जगह बुलाया।
एक छोटे से घर के सामने वह रिक्शा रूका तो देखा वहां वे दोनों लड़के पहले से ही खड़े थे। आशुतोष तुरंत बाइक तेजी से चलाता वहां आया तो देखकर भौंचक्का रह गया कि गौरी को उस युवती ने पकड़ा हुआ था गौरी को शायद सही से होश नहीं था,,वह तुरंत जाकर गौरी को छुड़ाने की कोशिश करने लगा,उन दोनों लड़के से भी सामना करने लगा,,, इतनी देर में इंस्पेक्टर और दोस्त आ ग ए और उन सबको सही वक्त पर आकर धर दबोचा।
आशुतोष ने गौरी को होश में लाने के लिए पानी की बोतल खरीद लाया,गौरी को सही से होश आया तो वह सब देख कर बहुत घबरा गई,रोती हुई आशुतोष के गले लग गई।कहने लगी आज तुम नहीं आते तो मेरा क्या होता…???
बड़ी मुश्किल से गौरी को जूस पिलाया और आशुतोष उसे घर ले आया।
इस घटना के बाद आशुतोष दोनों दोस्त बन गए,सुबह जल्दी उठकर कर आशुतोष ने गौरी को स्कूटी सिखाई।
अब गौरी बहुत बहादुर और हिम्मत वाली हो गई गांव वाली सीधी-सादी गौरी नहीं रही।
यह दोस्ती न जाने कब प्यार में बदल गई। दोनों को एक-दूसरे की परवाह भी होने लगी।
यह सब आशुतोष की मम्मी तो समझ गई,उनको तो गौरी पहले से ही अच्छी लगती थी, लेकिन बिरादरी समान नहीं थीसोचकर चुप हो जाती कि , मुझें तो इस रिश्ते से कोई एतराज़ नहीं है पर गौरी के माता-पिता इस रिश्तें को स्वीकार कर करेंगे या नहीं..!!पर ,,,बात तो करनी पड़ेगी यह सोच कर एक दिन आशुतोष की मम्मी ने सबके साथ गौरी के घर गांव घूमने का बहाना बनाया सबकी रजामंदी से गांव आएं,सबको बहुत अच्छा लगा,समय अनुकूल देखकर आशुतोष की मम्मी ने इस रिश्ते वाली बात की शुरुआत कर दी, लेकिन गौरी के पिता गौरी की शादी समाज में ही करने की इच्छा जताई और रिश्तें की अस्वीकृति दी।
गौरी कमरे में यह सब सुन कर मन ही मन रोने लगी,, आशुतोष की आंखें भी नम थी,उसने गौरी को भी देखा तो चुपचाप कमरे में आया और गौरी को समझाया -‘पगली,यह रिश्ता बड़ों आशिर्वाद से ही बंधता है,,पर नहीं बंधेगा…. ,,,पर हम दोस्त सदा रहेंगे।कहते गौरी के आंसू पोंछ कर बाहर आंगन में अपने आंसू पोंछने लगा।
गौरी, आशुतोष और आंटी को बहुत दुख हुआ । आंटी ने सरल भाव से उनको समझाने की कोशिश की।
गौरी के पिता आशुतोष को बहुत पसंद था सबकुछ अच्छा था लेकिन समाज का भय उन्हें इस रिश्तें को बनाने से रोक रहा।
इस बात को यहीं विराम देकर जैसे ही सब वापिस जाने लगे कि गौरी के पिता को हार्ड अटैक आ गया,और वे वहीं पर गिर पड़े,,यह देख आशुतोष ने फुर्ती से तुरंत उन्हें गाड़ी द्वारा पास के अस्पताल में ले गया,सही समय पर इलाज होने से उनको आराम मिलाऔर उन्हें जिद्द करके जयपुर बड़े अस्पताल में चेक अप कर पूरा ध्यान रखा जैसे अपना बेटा रखता है।
पूर्ण स्वस्थ होने पर गौरी के पिता ने गौरी और आशुतोष को बुलाया और दोनो का हाथ एक-दूसरे में थमा कर दोनों को सीने से लगा लिया।
और आशुतोष की मां से बोले-समधन जी पंडित जी को बुलाकर शादी का मुहुर्त निकलवाना है।
अब मुझे समाज की परवाह नहीं मेरे बच्चों की खुशी की परवाह है।
सबके चेहरे पर प्रसन्नता आ गई। आशुतोष और गौरी तो खूशी के आंसू को रोक नहीं पाएं।
दो अंजान लोग दोस्ती से हमसफ़र बनने जो जा रहे थे।
-सीमा गुप्ता,अलवर राजस्थान

12 Likes · 10 Comments · 1128 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
हिन्दी दोहा -स्वागत 1-2
हिन्दी दोहा -स्वागत 1-2
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
किया पोषित जिन्होंने, प्रेम का वरदान देकर,
किया पोषित जिन्होंने, प्रेम का वरदान देकर,
Ravi Yadav
दोहा
दोहा
दुष्यन्त 'बाबा'
दिल चाहे कितने भी,
दिल चाहे कितने भी,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
मन बहुत चंचल हुआ करता मगर।
मन बहुत चंचल हुआ करता मगर।
surenderpal vaidya
जो गर्मी शीत वर्षा में भी सातों दिन कमाता था।
जो गर्मी शीत वर्षा में भी सातों दिन कमाता था।
सत्य कुमार प्रेमी
हर दफ़ा जब बात रिश्तों की आती है तो इतना समझ आ जाता है की ये
हर दफ़ा जब बात रिश्तों की आती है तो इतना समझ आ जाता है की ये
पूर्वार्थ
*इश्क़ न हो किसी को*
*इश्क़ न हो किसी को*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
सड़क जो हाइवे बन गया
सड़क जो हाइवे बन गया
आर एस आघात
कुछ परछाईयाँ चेहरों से, ज़्यादा डरावनी होती हैं।
कुछ परछाईयाँ चेहरों से, ज़्यादा डरावनी होती हैं।
Manisha Manjari
महफिल में तनहा जले, खूब हुए बदनाम ।
महफिल में तनहा जले, खूब हुए बदनाम ।
sushil sarna
प्रेम साधना श्रेष्ठ है,
प्रेम साधना श्रेष्ठ है,
Arvind trivedi
सबको सिर्फ़ चमकना है अंधेरा किसी को नहीं चाहिए।
सबको सिर्फ़ चमकना है अंधेरा किसी को नहीं चाहिए।
Harsh Nagar
#त्वरित_टिप्पणी
#त्वरित_टिप्पणी
*Author प्रणय प्रभात*
हजारों मील चल करके मैं अपना घर पाया।
हजारों मील चल करके मैं अपना घर पाया।
Sanjay ' शून्य'
बालगीत :- चाँद के चर्चे
बालगीत :- चाँद के चर्चे
Kanchan Khanna
दोहावली ओम की
दोहावली ओम की
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
मोहन कृष्ण मुरारी
मोहन कृष्ण मुरारी
Mamta Rani
रमेशराज के 2 मुक्तक
रमेशराज के 2 मुक्तक
कवि रमेशराज
किसी का प्यार मिल जाए ज़ुदा दीदार मिल जाए
किसी का प्यार मिल जाए ज़ुदा दीदार मिल जाए
आर.एस. 'प्रीतम'
सार्थक जीवन
सार्थक जीवन
Shyam Sundar Subramanian
আগামীকালের স্ত্রী
আগামীকালের স্ত্রী
Otteri Selvakumar
मैं भविष्य की चिंता में अपना वर्तमान नष्ट नहीं करता क्योंकि
मैं भविष्य की चिंता में अपना वर्तमान नष्ट नहीं करता क्योंकि
Rj Anand Prajapati
राम हमारी आस्था, राम अमिट विश्वास।
राम हमारी आस्था, राम अमिट विश्वास।
डॉ.सीमा अग्रवाल
ख़त पहुंचे भगतसिंह को
ख़त पहुंचे भगतसिंह को
Shekhar Chandra Mitra
AGRICULTURE COACHING CHANDIGARH
AGRICULTURE COACHING CHANDIGARH
★ IPS KAMAL THAKUR ★
💐अज्ञात के प्रति-143💐
💐अज्ञात के प्रति-143💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
गाछ सभक लेल
गाछ सभक लेल
DrLakshman Jha Parimal
*माला फूलों की मधुर, फूलों का श्रंगार (कुंडलिया)*
*माला फूलों की मधुर, फूलों का श्रंगार (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
खंड 8
खंड 8
Rambali Mishra
Loading...