*”देश भक्ति”*
“देशभक्ति”
देशभक्ति को
संविधान बनाने
राष्ट्रीय त्यौहार
उमंगो भरा पर्व
तिरंगा झंडा
ध्वजा फहराते ।
♾♾♾♾♾♾♾♾
झंडे की शान
ये तन भी कुर्बान
मिटने को तैयार
माटी चंदन
तिलक लगाकर
आरती उतार लें
♾♾♾♾♾♾♾♾
देश प्रेम को
संदेश वाहक दे
आजादी गीत गाते
शौर्य गाथाओं
की गूंज दोहराते
इतिहास बनाते
♾♾♾♾♾♾♾♾
वीर सिपाही
कुर्बानी देकर ही
सपूत कहलाते
अटूट विश्वास
झंडे की शान लिए
सम्मान बढ़ाते
♾♾♾♾♾♾♾♾
नव संकल्प
उमंग उत्साह से
सरहद सीमा पे
कर्त्तव्य निभा
सँस्कृति धरा पे
संविधान बनाते
♾♾♾♾♾♾♾♾
जय हिंद वन्देमातरम