दुमदार दोहे
दुमदार दोहे
नए जमाने की प्रिया, मोबाइल से प्यार।
इंस्टा की बस फेन है, खुद को समझे स्टार ।।
मेकअप खूब लगाती।
रात दिन रील बनाती।
पति बेचारा रो रहा, करता सारे काम।
बर्तन कपड़े धो दिए, मिला नहिँ आराम।।
प्राण अब उसके निकले।
पाप हैं कोई पिछले ।
बाहों में भर बोलती, चलो सिनेमा हाल।
पिक्चर आयुष्मान की, देखूँ चश्मा डाल।।
कटे दिन मेरा अच्छा।
सास संभाले बच्चा।
भूले से कुछ बोल दे, पति जो सीधी बात।
होती जारों जार है, तानों की बरसात ।।
मार है प्रियतम खाता ।
दर्द से फिर करहाता ।।
जन्म दिवस का तोहफा, भूला जो पति देव।
लाल आँख है काढ़ती, डरता करता शेव ।।
हाथ से रेजर छूटे।
बाल भी आधे टूटे ।।
तफरी करने का शौक है,कहती चलो विदेश।
प्यारे सोशल मीडिया, पर पिक कर दूं पेश ।।
रहे बस लाइक गिनती।
खुशी से रहती खिलती ।
सीमा शर्मा ‘अंशु’