दीक्षांत आशीष वचन
राजीव गांधी प़ौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर
दीक्षांत हो गया शिष्य, आशीष उपाधि ग्रहण करें
शिक्षा दीक्षा पूर्ण हुई, नवजीवन में प्रयाण करें
अपना, घर, परिवार, समाज का, राष्ट्र का अपने नाम करें
प्राप्त ज्ञान विज्ञान से अपने,नित नूतन सद काम करें
सदा आलोकित रहें जगत में, अज्ञान अंधेरे दूर करें
मानवता की सेवा में , विश्व का नवनिर्माण करें
जन जीवन के हर क्षेत्र में जाएं, बाधाएं सभी हटाएं
जीवन सुलभ बने जन जन का, आशाएं नई जगाएं
प्रकृति के अंधाधुंध दोहन ने, पर्यावरण बिगाड़ दिया
धर्म जाति भाषा अंचल ने, मानवीय अलगाव बढ़ा दिया
जाओ शिष्य अपने प्रयासों से, पर्यावरण बचाओ
राग द़ेष सब भेद समन कर, गीत अमन के गाओ
अर्जित जो ज्ञान किया तुमने, जीवन में सद उपयोग करें
ढेरों आशीषें शुभकामनाएं,जग में अपना नाम करें
सुरेश कुमार चतुर्वेदी