Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Apr 2023 · 3 min read

*दफ्तरों में बाबू का महत्व (हास्य व्यंग्य)*

दफ्तरों में बाबू का महत्व (हास्य व्यंग्य)
————————————-
दफ्तरों में बाबू का महत्व केवल वही जान सकता है, जिसका काम बाबू से अटका हो । सरकारी कर्मचारियों की यह प्रजाति सीधे-सरल लोगों से भी भरी हुई है, लेकिन हम बात उनकी कर रहे हैं जो बड़े घाघ हैं बल्कि कहिए कि बाघ हैं। ग्राहक फॅंस जाए तो उसके कपड़े उतार लें।
कोई फाइल बिना बाबू की सहमति के आगे नहीं बढ़ती। नियम, उपनियम, अधिनियम, शासनादेश आदि क्या हैं, यह केवल बाबू को ही पता होता है। अगर किसी विषय पर बाबू यह कहता है कि उसे नियमों का ज्ञान नहीं है तो इसका मतलब है कि वह कोई न कोई गहरी चाल चल रहा है । अन्यथा बाबू तो सर्वज्ञ होते हैं । इस संसार में सरकारी कामकाज का एक-एक कोना बाबू ने छान मारा है । उसकी तीखी नजरों से कुछ नहीं बचा है। वह चाहे तो आपका पेमेंट उसी दिन करवा दे और चाहे तो बरसों रुकवा दे। सब बाबू के हाथ में है।
जो लोग बाबू के महत्व को नहीं जानते, वह प्रायः अपनी अकड़ में आकर बाबू की उपेक्षा करते हुए सीधे अधिकारी के पास जा पहुंचते हैं । जैसे कि अधिकारी कोई बहुत बड़ा नवाब या बादशाह हो। अधिकारी क्या कर सकता है ? आप उसके पास अपना दुखड़ा लेकर गए हैं तो वह बाबू को ही तो बुलाएगा । बाबू से पूछेगा कि इस विषय में क्या करना है? गेंद अंततोगत्वा बाबू के पाले में ही आनी है। इसलिए चतुर लोग साहब के पास नहीं जाते, वे दफ्तर में घुसते ही बाबू का कमरा पूछते हैं और जाकर उससे सेटिंग करने के काम में लग जाते हैं । उन्हें ठेके, परमिट, लाइसेंस शीघ्र मिलते हैं।
जिस फाइल पर बाबू का अनुमोदन लिख जाता है, उस फाइल को रोकने वाला विभाग में कोई पैदा नहीं हुआ। दूसरी ओर जिस फाइल पर बाबू ने आपत्ति लगा दी, उसे बड़े से बड़े साहब भी पास नहीं कर सकते। बाबू की आपत्ति को दरकिनार करके साहब के लिए यह संभव नहीं होता कि वह अपने बलबूते पर कोई निजी निर्णय ले सकें। आखिर बाबू ने दुनिया देखी है। वह साहब को उस जगह ले जाकर रगड़ेगा, जहॉं पानी भी नहीं मिलेगा । हो सकता है साहब अपने अधीनस्थ बाबू की अवहेलना करके ऐसे बुरे फॅंस जाऍं कि नौकरी तक से हाथ धोना पड़े ! इसलिए होशियार साहब सदा अपने बाबू के पद-चिन्हों पर चलते हैं अर्थात बाबू की टिप्पणी को वेद-वाक्य मानकर उसका अनुपालन सुनिश्चित करते हैं ।
जो बाबू जितना घाघ होता है, वह उतना ही शांत होता है । उसके चेहरे से मासूमियत टपकती है। वह सधे हुए अंदाज में आपके प्रश्न को इस प्रकार से हवा में उड़ा देगा मानों आपका प्रश्न कोई घास का तिनका हो। दूसरी तरफ अगर उसे संतुष्ट कर दिया गया है, तो वह तिनके को भी इतना वजनदार बना देगा कि कोई उसे टस से मस नहीं कर सकता। बाबू का समर्थन और विरोध दोनों ही अद्भुत चातुर्य से भरे होते हैं । वह तर्क पूर्वक अपनी बात कहता है और सामने वाला निरुत्तर होकर रह जाता है।
बाबू के हृदय में जो चल रहा है, उसको भॉंप पाना कई बार साहब की भी बस की बात नहीं होती है । यद्यपि धीरे-धीरे साहब लोग अपने बाबू की मंशा को समझने लगते हैं। फाइल सामने आते आते ही वह जान जाते हैं कि इस फाइल के साथ बाबू का स्वार्थमय समर्थन है अथवा स्वार्थ-रहित विरोध है। लेकिन मजे की बात यह होती है कि सब कुछ जानते हुए भी साहब कुछ नहीं कर सकते । बाबू किसी भी पत्र पर केवल अपनी चिड़िया बैठाता है । पूर्ण हस्ताक्षर तो साहब के ही होते हैं । कुल मिलाकर बाबू कभी नहीं फॅंसता। फॅंसते साहब हैं । बाबू खिलखिला कर हॅंसता है और अपने फॅंसे हुए साहब को अनेक बार तड़पता हुआ छोड़कर आगे बढ़ जाता है।
————————————–
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451

938 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
अगर नाम करने का वादा है ठाना,
अगर नाम करने का वादा है ठाना,
Satish Srijan
मैं अगर आग में चूल्हे की यूँ जल सकती हूँ
मैं अगर आग में चूल्हे की यूँ जल सकती हूँ
Shweta Soni
कहानी- 'भूरा'
कहानी- 'भूरा'
Pratibhasharma
हार कभी मिल जाए तो,
हार कभी मिल जाए तो,
Rashmi Sanjay
*** अंकुर और अंकुरित मन.....!!! ***
*** अंकुर और अंकुरित मन.....!!! ***
VEDANTA PATEL
प्यार की भाषा
प्यार की भाषा
Surinder blackpen
*तुम और  मै धूप - छाँव  जैसे*
*तुम और मै धूप - छाँव जैसे*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
"चुनावी साल"
*Author प्रणय प्रभात*
*हैप्पी बर्थडे रिया (कुंडलिया)*
*हैप्पी बर्थडे रिया (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
सुख दुख जीवन के चक्र हैं
सुख दुख जीवन के चक्र हैं
ruby kumari
राम की आराधना
राम की आराधना
surenderpal vaidya
दोहा
दोहा
दुष्यन्त 'बाबा'
☄️💤 यादें 💤☄️
☄️💤 यादें 💤☄️
Dr Manju Saini
आह्वान
आह्वान
Shyam Sundar Subramanian
प्रेम उतना ही करो जिसमे हृदय खुश रहे
प्रेम उतना ही करो जिसमे हृदय खुश रहे
पूर्वार्थ
मां की ममता जब रोती है
मां की ममता जब रोती है
Harminder Kaur
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Rap song (3)
Rap song (3)
Nishant prakhar
शिव ही बनाते हैं मधुमय जीवन
शिव ही बनाते हैं मधुमय जीवन
कवि रमेशराज
*हो न लोकतंत्र की हार*
*हो न लोकतंत्र की हार*
Poonam Matia
हम मिले थे जब, वो एक हसीन शाम थी
हम मिले थे जब, वो एक हसीन शाम थी
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
पति पत्नि की नोक झोंक व प्यार (हास्य व्यंग)
पति पत्नि की नोक झोंक व प्यार (हास्य व्यंग)
Ram Krishan Rastogi
ऐ वसुत्व अर्ज किया है....
ऐ वसुत्व अर्ज किया है....
प्रेमदास वसु सुरेखा
💐प्रेम कौतुक-202💐
💐प्रेम कौतुक-202💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
3026.*पूर्णिका*
3026.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
ना मानी हार
ना मानी हार
Dr. Meenakshi Sharma
Tumhari khubsurat akho ne ham par kya asar kiya,
Tumhari khubsurat akho ne ham par kya asar kiya,
Sakshi Tripathi
बहुत याद आता है मुझको, मेरा बचपन...
बहुत याद आता है मुझको, मेरा बचपन...
Anand Kumar
"कष्ट"
नेताम आर सी
#दिनांक:-19/4/2024
#दिनांक:-19/4/2024
Pratibha Pandey
Loading...