– तेरा मेरा यह रिश्ता –
– तेरा मेरा यह रिश्ता –
चुम्बकीय आकर्षण सा है यह तेरा मेरा रिश्ता ,
गुरुत्वाकर्षण बल जैसा है यह तेरा मेरा रिश्ता ,
प्रकाश संश्लेषण सा है यह तेरा मेरा रिश्ता,
अम्ल , क्षारक और लवण सा है यह तेरा मेरा रिश्ता,
उदासीनीकरण सा है यह तेरा मेरा रिश्ता,
उदासीन विलयन सा है यह तेरा मेरा रिश्ता,
रासायनिक अभिक्रिया सा है यह तेरा मेरा रिश्ता,
एक दूसरे में घुल मिल जाए हु में नमक तुम पानी के समान,
मिश्री जब टूटकर शक्कर बन जाए ,
ऐसा तेरा मेरा यह रिश्ता जान,
दोनो मिलकर एक दूसरे के हो जाए
तेरा मेरा ऐसा रिश्ता तू जान,
✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –