तुर्की में आए भूकंप पर मेरे विचार
हम आपको तुर्की में आए भूकंप पर अपने विचार देते है।
१) भूकम्प पृथ्वी में अचानक होने वाली एक हलचल है इस हलचल का कारण बाहरी और आंतरिक दोनों है प्लेट तो जिम्मेदार है ही भूकम्प लाने की परंतु सबसे ज्यादा जिम्मेदार इंसान है।
२) मानव को आने वाला हार्ट अटैक उच्च रक्त दाब बढ़ने और बॉडी में आवश्यक संतुलित तत्वों के अनियंत्रित होने से होता है वैसे ही पृथ्वी के आंतरिक दाब के बढ़ने के कारण आंतरिक हलचल से हार्ट अटैक की भांति भूकम्प का जन्म होता है।
३) इंसानों के अंदर हर पल प्रतिस्पर्धा,स्वार्थ,लालच,वासना,धन,लोभ,क्षोभ,यश,क्रोध,प्रेम का भूकम्प आ रहा है जिसका केंद्रबिंदु उसका मस्तिष्क है।
जिसको रिएक्टर स्केल पर हमेशा उसकी शारीरिक क्रियाओं के माध्यम से मापा जा सकता है ऐसे भूकम्प शरीर को प्रभावित करते है।
४) रेडिएशन भूकम्प की एक बड़ी वजह है जैसे आग पर किसी भी व्यंजन को पकाते समय भांप द्वारा उस ढक्कन को उठा फेंकने की घटना घटित होती है वैसे ही जब पृथ्वी में ताप और भांप का रेडिएशन बढ़ जाता तो पृथ्वी की ऊपरी परत ढक्कन की भांति क्षत विक्षत हो जाती है।
RJ Anand Prajapati