Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 May 2024 · 5 min read

तुम ही हो मेरी माँ।

तुम ही हो मेरी माँ।

ममता अपनी जन्मदात्री माँ नेहा के साथ रात को अपने कमरे में नींद के आगोश में थी। नेहा,ममता की तरफ पीठ करके सो रही थी। रात के 2 बज रहे थे, गीता,ममता की मौसी कमरे में आई,ममता के पलंग के पास खड़ी होकर उसे निहारने लगी। बहुत प्यार,लाड़ और वात्सल्य के साथ ममता के सिर पर बहुत धीरे से हाथ फिराया,कहीं उसकी बच्ची की नींद न खराब हो जाए। गीता की आँखे भर आईं।कल सुबह उसकी बेटी जिसे दुनिया उसकी भांजी कहती थी,उसे छोड़कर हमेशा के लिए चली जाएगी अपनी जन्मदात्री माँ नेहा के साथ। गीता की आँखों के सामने अतीत एक चलचित्र की तरह आने लगा कि कैसे जब उसने देखा की ममता को उसके जन्मदाता डांटते-फटकारते रहते थे। उसका असली नाम जैसी करमजली हो गया था ममता से बदलकर। एक भाई से छोटी 4 साल की ममता का उसके पिता राम सिंह और माँ नेहा ने उसका छोटा भाई पैदा होने पर बिल्कुल ही ख्याल रखना छोड़ दिया था। उसकी दादी,माँ,पापा जब देखो उस मासूम को डांटते-फटकारते रहते थे,बात-बात पर उसे मारना-पीटना आम बात थी। गीता जब भी अपनी छोटी बहन के घर जाती तो उसका दिल ये देखकर रो पड़ता था। वो रोती हुई ममता को गोद में उठा लेती थी। उसे बहुत प्यार करती,अपने हाथ से उसे खाना खिलाती। एक बार जब वो अपनी बहन नेहा के घर उससे मिलने गई और उसने नेहा को ममता को पीटते देखा, 4 साल की मासुम बच्ची को डर और दर्द से सुबकते देखा तो उसका कलेजा फट गया। उसने दौड़कर बच्ची को गोद मे लेकर अपने कलेजे से लगा लिया और उस दिन उसने अपनी छोटी बहन से ममता को हमेशा के लिए मांग लिया,अपने साथ अपने घर ले आई। उस दिन से आज तक जब ममता 20 साल की हो चुकी है,उसे वैसे ही अपने कलेजे से लगाकर पाला। ममता को पढ़ाया,उसे गीत-संगीत सिखाया क्योंकि ममता की गायन और सितार में बहुत रुचि थी। गीता,अपनी ममता की नींद सोई, ममता की नींद जागी। भले ही गीता एक पैर से अपाहिज थी पर उसने अपनी बेटी ममता जिसे दुनिया उसकी भांजी कहती थी को जिंदगी की जमीन पर बड़ी मजबूती से खड़ा किया था। भले ही अपाहिज होने की वजह से गीता की जिंदगी में शादी के रंग नहीं भरे थे पर उसने ममता की जिंदगी में खुशी के सारे रंग भरे थे। आज जब उसकी ममता 20 साल की होकर अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रही थी।देश के सबसे बड़े गीत-संगीत समारोह में अपना हुनर दिखाकर तो उसकी माँ नेहा उसे अपने साथ,अपने घर ले जाकर उसकी शादी करवाने के लिए आ गई थी। आते ही ममता की जन्मदात्री नेहा ने फैसला सुना दिया कि उसने अपनी बेटी की शादी तय कर दी है आखिर बेटी तो उन्हीं की है उसकी शादी कब करनी है और किससे करनी है इसका हक तो सिर्फ उसके माँ, बाप को ही है। आते ही नेहा ने ममता का हाथ पकड़ा,उसे कमरे में ले गई और उसे अपने साथ चलने का निर्णय सुना दिया। गीता को बता दिया कि ममता उसकी भांजी है, बेटी नहीं। गीता जो कल अपनी ममता के साथ उसके गीत-संगीत के समारोह में जाने वाली थी उसके जाने की तैयारी करने लगी उसकी जन्मदात्री के साथ उसके माँ-बाप के घर जाने की। नेहा,रात की भी ममता को अपने साथ लेकर सोई इसलिए नहीं की प्यार था अपनी बेटी ममता से बल्कि इसलिए क्योंकि आज की तारीख में ममता धन की तिजोरी की चाबी थी। जिस पुरुष से उसकी शादी करने जा रही थी वो बहुत ज्यादा धनवान था और शादी के बाद घर जमाई बनके रहने वाला था।

बस आज के दिन की रात ही बची थी थोड़ी सी गीता के पास अपनी बच्ची को लाड़ प्यार करने के लिए,उसे जी भरकर माँ की नजरों से देखने के लिए क्योंकि कल तो दुनिया ही पूरी तरह से सही ही जाएगी कि ममता उसकी बेटी नहीं है। भले ही उसने अपनी जिंदगी का हर पल अपनी ममता को दिया,अपनी सारी ममता,ममता पर लुटाई। गीता की भरी हुई आँखों के आँसू न जाने कब से सागर बनकर बहने लगे उसे पता ही नहीं चला। जब देखा कि आँसू की एक लहर उसकी बच्ची के नींद में डूबे मासुम चेहरे पर गिर गई है तो उसे अपने आंखों के पीड़ा के सागर का अनुभव हुआ। वो जैसे दबे पाँव कमरे में आई थी वैसे ही चुपचाप अपनी ह्रदय की अथाह पीड़ा को अपने अंदर समेटे लौट गई।
सुबह नेहा,ममता का हाथ हक से पकड़कर उसके साथ गीता के घर की दहलीज पार करने जा रही थी। गीता आज दर्द का पुतला बनकर,दिल और आँखों मे दर्द के आँसू लेकर सिर्फ अपनी उस बेटी को देखे जा रही थी जिसे भले ही उसने जन्म नहीं दिया था पर जिसको अपने जन्म की हर सांस दी थी। अचानक ममता दहलीज पार जाते जाते लौटकर आई और अपनी उस माँ के कसकर गले लग गई जिसे भले ही दुनिया ने उसकी मौसी कहा हो पर जिसे उसने हमेशा “माँ” कहा था। माँ माना था ,माँ जाना था। नेहा का चेहरा गुस्से से लाल हो गया और उसने बड़ी ज़ोर से ममता को डांटकर अपने साथ अपने घर चलने का हुक्म दिया। पर आज…….ममता बोली,”मैं तो आपको अपने घर से बाहर छोड़ने के लिए गई थी। मैं अपना घर छोड़कर आपके घर क्यों जाऊं,मैं तो अपनी माँ के साथ,समारोह में जाने के लिए तैयार हुई हूँ और मैं आपको और सारी दुनिया को बता दूं अच्छी तरह से कि मेरी माँ का नाम ‘गीता ‘है।”
और ममता की आँखों से न जाने कब से समेट कर रखे हुए आंसू बहने लगे और वो रोते रोते गीता से बोली,”माँ मुझे अपने सीने से लगा लो,वैसे ही जैसे तब उस चार साल की रोती हुई बच्ची को लगाया था,वैसे ही जैसे जिंदगी के हर पल लगाकर रखा है।” गीता ने औऱ भी कसकर उसे सीने से लगा लिया जिसे उसने माँ बनकर पाला पोसा था उम्रभर और सारा जीवन अपना जीवन मानकर चली आ रही थी,उसे जिसे अब दुनिया उसकी भांजी नहीं, बेटी कहेगी। वात्सल्य के पवित्र सागर में डूबी बेटी ने अपनी माँ से कहा ,”मां बस तुम ही हो मेरी जीवनदात्री,तुम ही हो मेरी “माँ”। और अपनी बेटी ममता को गीता ने अपने कलेजे से जीवन सार की तरह लगाकर रखा था क्योंकि गीता का जीवन सार यही था कि वो एक माँ थी, सम्पूर्ण “माँ “।

(ये रचना लिखते लिखते मैं कई बार दर्द के सागर में डूबी हूँ। आँसू बहे हैं। कब कल की रात,आज की सुबह में बदली पता ही नहीं चला। खैर ये कोई बड़ी बात नहीं अक्सर ऐसा ही होता है। पर दर्द में जब भी डूबकर लिखती तो खुद ही दर्द बन जाती हूँ और इस करुणा का रस,दर्द का रिश्ता तो एक सच्चा रचनाकार और सच्चा पाठक ही समझ सकता है!)✍️
Priya princess Panwar
प्रिया प्रिंसेस पवाँर
स्वरचित,मौलिक
द्वारका मोड़,नई दिल्ली-78

1 Like · 60 Views

You may also like these posts

टुकड़ों-टुकड़ों में बॅंटी है दोस्ती...
टुकड़ों-टुकड़ों में बॅंटी है दोस्ती...
Ajit Kumar "Karn"
प्रीतम दोहावली
प्रीतम दोहावली
आर.एस. 'प्रीतम'
"किन्नर"
Dr. Kishan tandon kranti
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओ से हुई हो
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओ से हुई हो
शेखर सिंह
“एक कोशिश”
“एक कोशिश”
Neeraj kumar Soni
वर्ण पिरामिड
वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
महिला दिवस
महिला दिवस
ललकार भारद्वाज
ग़ज़ल _ आख़िरी आख़िरी रात हो ।
ग़ज़ल _ आख़िरी आख़िरी रात हो ।
Neelofar Khan
मुझे वास्तविकता का ज्ञान नही
मुझे वास्तविकता का ज्ञान नही
Keshav kishor Kumar
तुम्हारी जय जय चौकीदार
तुम्हारी जय जय चौकीदार
Shyamsingh Lodhi Rajput "Tejpuriya"
“गर्व करू, घमंड नहि”
“गर्व करू, घमंड नहि”
DrLakshman Jha Parimal
मेरे जज़्बात कुछ अलग हैं,
मेरे जज़्बात कुछ अलग हैं,
Sunil Maheshwari
गुरु
गुरु
Mandar Gangal
मैं प्रभु का अतीव आभारी
मैं प्रभु का अतीव आभारी
महेश चन्द्र त्रिपाठी
आदि शक्ति
आदि शक्ति
Chitra Bisht
सांप सीढ़ी का खेल, ज़िंदगी..
सांप सीढ़ी का खेल, ज़िंदगी..
Shreedhar
मां के रूप
मां के रूप
Ghanshyam Poddar
नवल वर्ष का नवल हर्ष के साथ करें हम अभिनंदन
नवल वर्ष का नवल हर्ष के साथ करें हम अभिनंदन
Kanchan Gupta
संत गुरु नानक देव जी
संत गुरु नानक देव जी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
भय
भय
R D Jangra
चंचल मेरे ये अक्स है
चंचल मेरे ये अक्स है
MEENU SHARMA
विद्यापति धाम
विद्यापति धाम
डॉ. श्री रमण 'श्रीपद्'
माँ और हम
माँ और हम
meenu yadav
*गुरु (बाल कविता)*
*गुरु (बाल कविता)*
Ravi Prakash
कलयुग के बाबा
कलयुग के बाबा
गायक - लेखक अजीत कुमार तलवार
दोहा पंचक. . . नारी
दोहा पंचक. . . नारी
sushil sarna
■ मेरा जीवन, मेरा उसूल। 😊
■ मेरा जीवन, मेरा उसूल। 😊
*प्रणय*
गणेश आये
गणेश आये
Kavita Chouhan
तेरी  जान  तो है  बसी  मेरे  दिल में
तेरी जान तो है बसी मेरे दिल में
Dr fauzia Naseem shad
भाव में,भाषा में थोड़ा सा चयन कर लें
भाव में,भाषा में थोड़ा सा चयन कर लें
Shweta Soni
Loading...