तुम शिव नहीं
यह सर्प
कहीं भूले से
गले में मत
डाल लेना
बहुत जहरीला है
तुम्हें डस लिया इससे गर तो
तुम्हारी मौत निश्चित है
तुम शिव की संतान हो
शिव के रूप हो
शिव के प्रतिछाया
किन्तु स्मरण रहे
शिव नहीं
शिव की भांति तुम इसका जहर नहीं पी
पाओगे
इसे अपने साथ रखकर
एक पल भी जिन्दा नहीं रह पाओगे
और फिर यह तुम्हारी कोई मजबूरी
नहीं
चाहत नहीं
कमजोरी नहीं कि
इसे अपनाया नहीं तो
इसके बिना नहीं जी पाओगे तुम
इन छोटी छोटी बातों पर
विजय पाने के लिए
शिव का इम्तिहान भी न लो
अपने जीवन के फैसले खुद लो
खुद उनके निर्णायक बनो
खुद अपने पालनहार
अपनी हर समस्या
हर दुविधा
हर अनसुलझी पहेलियों का
निवारण
प्रभु के हाथों में मत छोड़ो
उन्हें विश्राम करने दो
बिना बात
बेवजह
हर क्षण उनकी चौखट का
दरवाजा खटखटाकर
उनकी घोर तपस्या में
विघ्न न डालो
न उसे भंग करो।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001