तुम युवा हो
नयी उमंग है, नया खून है, नयी है ये जवानी ।
आपके मे तो सबकुछ करने की रहती है सनसनी ।
चाहे तो जग को हंसा दो, चाहे तो जग को रूला दो ।
चाहे प्रस्तर को भी पिघलाकर द्रव बना दो ।
नयी चाह है, नयी राह है, नयी है तेरी कहानी ।
तुम युवा हो, तुम युवा हो ।
कुछ भी कर सकते हो अपने बल-बूतो पर ठानी ।
जो शक्ति है, युवाओ मे वो शक्ति न किसी कण मे ।
नयी राग है, नयी आग है, नयी है ये तेरी मस्तानी ।
तुम युवा हो, तुम युवा हो ।
तुम चल सकते हो जलती अंगारो पर ।
तुम मचल सकते हो लचकती डालो पर ।
नया होश है, नया जोश है, रंग है इसका धानी ।
तुम युवा हो,तुम युवा हो ।
कुछ भी नही असम्भव ।
सब कुछ है सम्भव है ।
कर्म करो मत बैठो भाग्य के सहारे ।
भाग्य तभी होगा जब कर्म से होगे ठाणे ।
बदलो नजरिया खुद बदलो ।
तुम युवा हों दुनिया को बदलने वाले ।
कुछ भी कर सकते हों अपने ताकत के हवाले ।।
नया प्यार है, नया सार है, नयी है चाह कल्याणी ।
तुम युवा हो, तुम युवा हों ।
तेरा रूप सलोना, काम सलोना तुम तो हो एक सोना ।
चाहे जय हो, चाहे पराजय हो, प्रयास बंद न होना ।
दुनिया मे आगे ही आगे बढाते रहना कदम ।
बढाते रहना तब तक कदम जब तक न मिले सफलता का दमखम नया ढंग है, नया रंग है, नयी है ये कुर्बानी ।
तुम युवा हो, तुम युवा हो ।
शोला को दहकाते दिल मे प्यास जगाते ।
लक्ष्य को पाने के ललक मे नींद, चैन गंवाते ।
नयी धार है, नयी टंकार है, नयी है ये शानी ।
तुम कुछ भी कर सकते हो अपने बलबूते के ठानी ।
ऐसे ही जोश लिए हृदय मे लिखो नित्य धवल कहानी ।
तुम युवा हो, तुम युवा हो ।
जीवन मे कुछ भी नही है, जो न कर सके जवानी ।
चाहे लक्ष्य को पाना हो, चाहे बैर मिटाना हो ।
चाहे शांति फैलाना हो,चाहे हिंसा हटाना हो ।
चाहे स्नेह बढाना हो, चाहे घृणा मिटाना हो ।
जीवन मे कुछ न असम्भव सब कुछ कर सकती है ये जवानी ।
नया सार है, नया पार है लगाने को धरा पर छावनी ।
तुम युवा हो, तुम युवा हो
Rj Anand Prajapati