तुम कर सकते हो
तुम कर सकते हो मुकाबले,
भले हो खानाबदोश कबीले,
रक्षा करनी तुम्हें आती है ले,
उत्पाद हो पास, बेच धन ले.
भले हो खानाबदोश कबीले.
तुम कर सकते हो मुकाबले.
परवाह नहीं तन,मन मतवाले,
जो कमा ले,भरकर पेट खा लें,
बिन शिक्षा वा चिकित्सा जी लें
न कोई मांग, सरकारी भीख ले,
भले हो खानाबदोश कबीले.
तुम कर सकते हो मुकाबले.
ऋतु मौसम की जानकारी ले,
बिन भाडे मुफ्त देश भ्रमण ले.
एक से एक बढकर साधन ले.
बेरोजगारी के मुंह तमाचा ले.
तुम कर सकते हो मुकाबले.
जीवनशैली अपनी बेहतरी ले.
डॉक्टर महेन्द्र सिंह हंस