तुम इतने प्यारे हो
तुम इतने प्यारे हो,
थोड़े बहुत नहीं, सारे के सारे हो।
हम कैसे न करें अपनी किस्मत पर गुरुर,
आप जो साथ हमारे हो।
क्यों देखें हम बहारें, ये फिजाएं,
हमारे लिए तो आप ही सब नज़ारे हो।
चलेंगे कांटों पर भी संग तेरे हम,
फिर चाहे सामने फूलों के गलियारे हो।
तुमसे ही हुई है दुनिया मेरी रोशन,
तुम ही ये जहां संवारे हो।
जाना न दूर अब हमसे कभी,
मैं इक नदिया और तुम किनारे हो।