तहे दिल से हैप्पी मकर संक्रांति
पेङ -पौधे, गगन, मौसम नदियाँ ।
सबमें आई कांति ।
पूरे देशवासियो को तहे दिल ❤से हैप्पी मकर संक्रांति ।
सूर्य देव भी आज हो जाएंगे ।
दक्षिणायन से उत्तरायण ।
जिससे फैल रहा जीवन में ।
शांति और परायण ।
राजस्थान, गुजरात में खुशियां बिखेरे आ गया उत्तरायण ।
स्नान, दान का है विधान ।
कट जाते सब दोष -पाप ।
मिट जाती सब भ्रांति ।
पूरे देशवासियो को तहे दिल ❤ से हैप्पी मकर संक्रांति
गुङ, तिल को अर्पण कर ।
अन्नपूर्णा मां को तर्पण कर ।
करे प्रातःकाल सरिता में स्नान ।
लगाकर तन पर उबटन ।
कर लो दिनकर का तुम ध्यान ।
दे अर्घ्य प्रभाकर करो ।
तभी करो कोई अन्न जलपान ।
नदिया में उठ रही तरंग ।
सबमें हो प्रविष्ट उत्साह उमंग ।
देखो गगन में मन को लुभाती ।
कितनी उङ रही रंग -बिरंगी ??? सतरंगी पतंग ।
सबसे प्यार और स्नेह रहे सदैव बने ।
चारो ओर खुशियो की किरण बिखरे ।
सब के जीवन में बनी रहें सुख -शांति ।
पूरे देशवासियो को तहे दिल ❤ से हैप्पी मकर संक्रांति ।
हरेक राज्य ने पूरे धूम -धाम से है खुशियो को पिरोए ।
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ,हिमाचल प्रदेश खुशिया लाई लोहङी ।
उत्तर प्रदेश, बिहार में उमंग, नवरंग धूमधङाका खिचड़ी ।
तमिलनाडू में मंगल करने आया पोंगल ।
असम में पूरी हुई रसम भोगली बिहू ।
ये खुशी बनी रहे हर साल हूबहू ।
पश्चिम बंगाल में पोष संक्राति ।
खुशियो को बिखेरे हरियाली को निखारे ।
उत्तर भारत में मकर संक्रांति ।
कही प्यार का माघी ।
सब रहे प्रसन्न सदैव चमके उनकी दंतकांति।
पूरे देशवासियो को तहे दिल ❤ से हैप्पी मकर संक्रांति ।
??Rj Anand Prajapati ❤❤