डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम
युगों युगों तक ना भूल सकेंगे भारतवासी नाम
बूढ़े बच्चे और युवा के प्यारे चाचा कलाम
कृतज्ञ राष्ट्र करता है तुमको बारंबार प्रणाम
हे मिसाल तकनीक जनक तुमने भारत का मान बढ़ाया
अंतिम सांस तक दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया
एक सच्चे शिक्षक का तुमने धर्म को सदा निभाया
याद रहेगा सदा तुम्हारा दिया हुआ अवदान
कृतज्ञ राष्ट्र करता है तुमको बारंबार प्रणाम
कोई अभाव आपके सपने को कभी रोक ना पाया
चलते रहे लक्ष को लेकर दुनिया को महकाया
बच्चा-बच्चा इस दुनिया का लेगा तुम्हरा नाम
कृतज्ञ राष्ट्र करता है तुमको बारंबार प्रणाम
सपना बढ़ा देखा तुमने लक्ष्य भी बढ़ा दिखाया
कोटि कोटि जनमानस को तुमने सदा जगाया
दिया तिरंगे की सेवा में जीवन का अवदान
भूल नहीं सकते सपने को लक्ष्य जो दिया महान
जाति धर्म से पहले हमको प्यारा हिंदुस्तान
कृतज्ञ राष्ट्र करता है तुमको बारंबार प्रणाम
सुरेश कुमार चतुर्वेदी