ज्ञान का उदय
लेकर रोशनी सूरज से,
इतराती है चांदनी,
गरूर में डूब जाता है.
#चांद
एक पखवाड़े के लिए.
.
किसी का चांद डूब गये.
सूर्योदय हुआ किसी का.
आंख खिले दृश्य से..
जीवन खिला ज्ञान से.
स्वयं प्रकाश है..
सूरज सी अहमियत.
.
चांद भी रोशन है.
है धरा भी रोशन.
उस एक सूरज से.
चक्षु की अपनी सीमाएं.
ज्ञान अपरिमित है.
ज्ञान अपरिमेय है.