जुलाहा …
जुलाहा …
मैं
एक जुलाहा बन
साँसों के धागों से
सपनों को बुनता रहा
मगर
मेरी चादर
किसी के स्वप्न का
ओढ़नी न बन सकी
जीवन का कैनवास
अभिशप्त से बीत गया
पथ की गर्द में
निज अस्तित्व
विलीन हुआ
श्वासों का सफर
महीन हुआ
मैं जुलाहा
फिर भी
सपनों की चादर
बुनता रहा
सुशील सरना