जीने का सार बताया बाबा ने बाबा ने
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर शान्ति के अग्रदूत
संविधान बनाकर असली आजादी दिलाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
हमे जीना सीखाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
गूंगे को जबान दिया ।
बाबा ने बाबा ने ।
बहरे को कान दिया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
झण्डे मे अशोक चक्र लगाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
दलितो, पिछङे गरीबो को अधिकार दिलाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
जाति का अभिमान मिटाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
नारी को समभाव दिलाया ।
बाबा ने,बाबा ने ।
पढने का अधिकार दिलाया सबको ।
बाबा ने, बाबा ने ।
बधुआ मजदूरी को हटाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
अंग्रेजो के छक्के छुङाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
पशु से इंसान बनाया ।
गौरव और मान बढाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
हमको अपना शान जनाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
महार जात मे हो पैदा ।
अंधकार मिटाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
शिक्षित, संगठित और संघर्ष करो का सार बताया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
मुर्दो मे प्राण जगाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
निराशा से आशावादी बनाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
गांधी को नवजीवन दिलाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
सर्व भवन्तु सुखिनः का मर्म जताया ।
बाबा ने, बाबा ने ।
देश मे सौहार्द और प्यार फैलाया ।
बाबा ने, बाबा ने ।