जिज्ञासा
आखिर ये तितली फूलो पर क्यों बैठती है ।
मोती सीप मे ही क्यूं रहती है ।
ये चिड़िया सुबह होने पर चहचहाती क्यूं है ।
ये पीपल सदैव हिलता क्यूं है ।
बिजली चमकती क्यूं है ।
कोयल गाती क्यूं है ।
मेढक टरटराते क्यो है ।
मछली जल में ही रहती हैं क्यूं ।
कछुए के ऊपर ये कवच सा है क्यूं ।
ये धरती क्यो दिखती नही घूमती ।
ये पतंग बिना पंखो के कैसे है उङती ।
ये समुद्र गरजता क्यूं है।
वो फूल मंहगता क्यूं है।
ऐसी जिज्ञासा मन में उठता क्यूं है।
??Rj Anand Peajapati ??