*जब तक सही विचारों का, मृदु शुभागमन जारी है (मुक्तक)*
जब तक सही विचारों का, मृदु शुभागमन जारी है (मुक्तक)
_________________________
जब तक सही विचारों का, मृदु शुभागमन जारी है
जब तक धर्माधृत जीवन, पर-सेवा व्रतधारी है
जब तक संतति को पुरखे, आशीष सदा देते हैं
तब तक संतति जीवन की, बाधाऍं कब हारी है
________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451